VIDANGASAVA विडंगासव Krimikuthar Ras कृमिकुथर रस | पेट के कीड़े मारने की आयुर्वेदिक दवा | Ayurvedic medicine to kill intestinal worms | पेट में कृमि का इलाज | पेट के कीड़े का रामनबाण इलाज |Benefits of VIDANGASAVA or VIDANGARISHTA In Hindi

VIDANGASAVA  विडंगासव Krimikuthar Ras कृमिकुथर रस  | पेट के कीड़े मारने की आयुर्वेदिक दवा |  Ayurvedic medicine to kill intestinal worms | पेट में कृमि का इलाज | पेट के कीड़े का रामनबाण  इलाज |Benefits of VIDANGASAVA or VIDANGARISHTA In Hindi  ...




पेट का कीड़ा ये एक ऐसी समस्या है जिस से बच्चो से लेकर बूड़ो तक में ये समस्या होती है ,
पेट में कीड़े होने से आप जो भी खाना खाओगे वो आप को कभी नहीं लगेगा। 
कभी कभी आप को गुदा के रास्ते में थोड़ी थोड़ी खुजली आती है और कभी कभी इतनी भयंकर आती है की आप को खुजली करना पड़ती है और कभी कभी तो इतनी भयकर खुजली कर देते है की गुदा से खून तक आने लग जाता है और कभी सार्वजनिक स्थानों में भी आप को शर्मिंदा होना पड़ता है , और  मल  त्याग करते है तो मल  में सफ़ेद कीड़े आते है  इसका  मुख्य कारन है की आप के पेट में  कीड़ा होना .
आप को गैस का सामना करना पड़ता है , आप का पेट भारी भारी सा लगता है और पेट फुला रहता है तो आप को कब्ज और एक्ससीडीटी का सामना करना पड़ता है , किसी किसी का  तो पेट दर्द की समस्या भी होती है। 


  • क्या आप भी अपने पेट में कीड़े होने के कारण से परेशां है ?
  • क्या आप भरपूर भोजन करते है और और फिर भी आप को दुबलेपन का सामना करना पड  रहा है ?
  • क्या आप भी कब्ज से बहुत परेशां है ?
  • क्या आप अपने पेट दर्द से बहुत परेशन  है 
  • क्या आपको  गुदा के रस्ते में खुजली आती है ?
  • क्या आप  जब भी मल  त्याग करते है तो मल  में सफ़ेद कीड़े आते है ?
 
अगर आप भी इन समस्या से गुजर रहे है तो आप को जरुरत है इसे जड़ से ख़तम करने की जरूरत है ।  तो आज हम बताएँगे की ऐसी कोनसी दवा इस्तेमाल करे जिस  से आप के पेट के कीड़े बिना किसी नुकसान के बहार निकल जाये। 


पेट में कीड़े होने के कारण :

खाना खाने के बाद पेट में दर्द ,  पेट  बिगड़ना 
बलगम जयदा होने से खून की  कमी होने से ,  गुदा मार्ग पर खुजली  , आँखों में जलन और खुजली , स्किन में समस्या उलटी जैसा लगना , आदि 



पेट में कीड़ो का इलाज : 

वैसे तो इसके लिए आप को कई प्रकार की होमियोपैथी  और एलोपैथिक दवाई मिल जाएगी लेकिन उनसे से हमारे शरीर के सभी प्रकार के कीड़े नहीं मरेंगे इसी लिए आप  आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल करे जिस से होगा ये की आप इसके निरन्तर उपयोग से आप के शरीर में से सारे  कीड़े मर कर बहार निकल जायेंगे और इसे आप 1 महीने तक इस्तेमाल करते है तो जो कीड़े मर चुके है उनके अंडो  से पैदा होने वाले दूसरे कीड़े भी बहार हो जायेंगे और फिर कभी भी आप को ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 


विडंगासव













इसका सबसे सस्ता और आयुर्वेदिक इलाज है , इसके लिए आप को  अपने आस-पास् की मेडिकल स्टोर  में जाकर  या आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते है आयुर्वेदिक दवाई विडंगासव या  विडंगरिष्ट और कृमिकुठार रस दवा  लेना होगी और विडंगासव और कृमिकुठार रस आप को अलग अलग आयुर्वेदिक ब्रांड मिलते है तो आप उसे यूज़  कर सकते है।  इसे कम से कम 1 महीने तक इस्तेमाल करना है पेट के कीडो  की समस्या से तो आप २ दिन में ठीक हो जायेंगे  लेकिन अगर आप नियमित इन दवाईयों का इस्तेमाल 1 महीने तक करते है तो आप को दोबारा ऐसी शिकायत कभी नहीं आएगी ...

कृमिकुथर रस

विडंगासव या  विडंगरिष्ट  के फायदे : Benefits of VIDANGASAVA or VIDANGARISHTA In Hindi 

पेट में कीड़े क समस्या में फायदे ,कब्ज , पेट दर्द , गुदा मार्ग में खुजली में राहत , सर्दी जुकाम में , बवासीर , फिशर , पथरी अदि चीजों में भी विडंगासव  या  विडंगरिष्ट रामबाण कारगर है  
                         
इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है 
आप को एक गिलास गुन-गुने  पानी में विडंगासव 20  ml  खाना खाने के बाद सुबह और शाम दोनों टाइम लेना है  और बच्चो को देना है  तो 10 ml बच्चो को भी खाना खिला ने के बाद ही देना है की और कर्मीकुठार रस की 2 गोली सुबह शाम लेनी होगी ऐसा  करने से आप की समस्या का हल पहले दिन से ही होना चालू हो जायेगा। 

इसे लेने पर खट्टी चीजे , गरम मसाला , मिर्च मसाला  , बासी भोजन , तेल का तला -गला ये सब चीजों का ज्यादा सेवन न करे  ।

सूचना :

अधिक जानकारी के लिए कृपिया  अपने डॉक्टर से संपर्क करें और बिना चिकित्साव के ये दवा उपयोग ना करे।  गर्भवती महिलाये इसका सेवन न करे। 



1 Comments

  1. Thanks for suggesting good list. I appreciate your work this is really helpful for everyone. Get more information at buy unani medicine online store in india. Keep posting such useful information.

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post